आजाद सिपाही संवाददाता
बोकारो। बोकारो के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के ए शॉपिंग सेंटर के पास एक घर में गुड़िया बम फेंका मिला है। इससे लोग दहशत में हैं। गुड़िया में जिलेटिन बम डाला हुआ था। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से खिलौना के अंदर जिलेटिन बम प्लांट कर विजय कुमार डे नामक व्यक्ति के घर के लॉन में फेंका गया था। घर के ही एक बच्चे की नजर खेलने के दौरान इस गुड़िया पर पड़ी, जिसे वह घर के अंदर ले आया। उसके परिजनों ने पूछा कि यह खिलौना कहां से आया, तो बच्चे ने बताया कि बाहर लॉन में पड़ा था। घर के लोगों ने गुड़िया के बाहर तार और बैटरी देखा, तो उन्हें कुछ शक हुआ। उन्होंने गुड़िया बाहर फेंक दी और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने आकर जब जांच की, तो खिलौने के अंदर बम दिखा। फिर रांची से बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया। तीन घंटे बाद बम निरोधक दस्ता वहां पहुंचा और बम को डिफ्यूज किया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इधर, क्षेत्र में बम मिलने से पूरे इलाके के लोग दहशत में हैं। सेक्टर 12 थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।