पटना: बिहार में मानसून की दस्तक के बाद से बारिश का दौर लगातार जारी है। राजधानी पटना समेत कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने सूबे के अधिकतर जिलों में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं लगातार बारिश की वजह से बिहार की कई नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। मौसम विभाग ने भी बारिश और बाढ़ के मद्देनजर बिहार के करीब 17 जिलों को अलर्ट पर रखा है। कटिहार, बेगूसराय, मुंगेर और भागलपुर में नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बिहार के कई जिलों में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। गंगा के जलस्तर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गंगा के साथ-साथ गंडक, बागमती नदियों का भी जलस्तर बढ़ा है। हालांकि, प्रदेश की सभी नदियां फिलहाल खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं, पर सूबे में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। नेपाल में भी पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही, जिसकी वजह से बिहार की नदियों के जलस्तर पर असर पड़ा है।
Previous Articleबीच सड़क UN की कार में सेक्स पर बवंडर
Next Article पाक ने किया करतारपुर कॉरिडोर खोलने का फैसला