नई दिल्ली : कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से पूरी दुनिया में धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था. लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए पाकिस्तान ने भी करतारपुर कॉरिडोर को बंद रखने का फैसला लिया था. लेकिन अब एक बार फिर उसे श्रद्धालुओं के लिए खोलने का निर्णय लिया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने खुद इसकी जानकारी दी है. विदेश मंत्री कुरैशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, पूरी दुनिया में धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है इसलिए पाकिस्तान भी करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलने की तैयारी कर रहा है और इस बात की जानकारी भारतीय पक्ष को भी दे दी गई है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version