देश में निजी विमानन सेवा प्रदाता कंपनी गोएयर ने अपने एक कर्मचारी को हिन्दू धर्म की आराध्य देवी मां सीता पर अश्लील टिप्पणी करने के लिए नौकरी से निकाल दिया है। गोएयर के कर्मचारी आशिफ खान ने सीता माता को लेकर ट्विटर पर अश्लील टिप्पणी की थी, जिसके बाद ट्विटर पर बॉयकॉट गोएयर (#boycottGoair) ट्रेंड शुरू हो गया था।
गोएयर ने शुक्रवार को आशिफ को निकालने की सूचना दी। ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए कंपनी ने लिखा है, ‘गोएयर की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है और सभी गोएयर कर्मचारियों के लिए कंपनी में नियुक्ति के नियम, कायदे-कानून और नीति, जिसमें सोशल मीडिया का व्यवहार भी शामिल है, का पालन करना अनिवार्य है।
गोएयर ने कहा है कि किसी व्यक्ति या कर्मचारी का निजी विचार का कंपनी से वास्ता नहीं है। ट्रेनी फर्स्ट ऑफिसर आशिफ खान का अनुबंध तत्काल प्रभाव से खत्म किया जा रहा है।