रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आत्मसमर्पण करनेवाले 14 उग्रवादियों को अनुदान राशि देने की स्वीकृति दे दी है। इसमें भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन के आत्मसमर्पण करनेवाले 12 और झारखंड जनमुक्ति परिषद तथा जेजेएमपी के एक-एक उग्रवादी को राज्य सरकार के प्रत्यार्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत अनुदान की राशि देने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। इनमें दो उग्रवादियों को चार-चार लाख रुपये, 11 उग्रवादियों को दो-दो और एक उग्रवादी को 2.50 लाख पुनर्वास अनुदान के रूप में दिया जायेगा।
दो उग्रवादियों को चार-चार लाख मिलेंगे
भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन के रिजनल कमेटी सदस्य और चतरा जिला के कुंदा थाना क्षेत्र स्थित जोगिया का रहनेवाला नकुल यादव उर्फ अर्जुन यादव और झाजप का जोनल कमांडर और गुमला जिला के कटिया निवासी राजेंद्र उरांव को प्रत्यार्पण और पुनर्वास नीति के तहत चार-चार लाख रुपये की राशि मिलेगी।
दस को दो-दो लाख
भाकपा माओवादी के आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों में चतरा जिला के विलास गोंझू, लोहरदगा जिला के पेशरार के विशाल खेरवार, लोहरदगा के प्रकाश उरांव, गुमला के हरेंद्र उरांव, और लोहरदगा के पेशरार के चंद्रेश्वर उरांव, लोहरदगा के कलेश्वर खेरवार, सब जोनल कमांडर और लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र का बालक खेरवार उर्फ भगत, एरिया कमांडर और लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र का सहंगु महतो, एरिया कमांडर और लोहरदगा जिला के पेशरार थाना क्षेत्र का अजय उरांव और माओवादी सदस्य और लोहरदगा जिला के पेशरार थाना क्षेत्र का रहनेवाला ब्रह्मदेव खेरवार उर्फ ब्रह्रमदेव सिंह खेरवार को प्रत्यार्पण और पुनर्वास नीति के तहत दो-दो लाख रुपये मिलेंगे। वहीं जेजेएमपी का रिजनल कमेटी सदस्य और लोहरदगा जिले के बगड़ु थाना क्षेत्र का रहने वाला मंजीत साहू को पुनर्वास अनुदान के तौर पर दो लाख रुपये मिलेगा। (शेष पेज दो पर)

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version