कोडरमा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अंधविश्वास भी बढ़ रहा है। बुधवार को कोडरमा जिले के उरवां में कोरोना से बचाव को लेकर लगभग 400 बकरों की बलि दे दी गयी। चंदवारा प्रखंड अंतर्गत ग्राम उरवां स्थित देवी मंदिर में बुधवार सुबह से आस्था के नाम पर अंधविश्वास का खेल चलता रहा और निरीह जानवर कटते रहे। देवी माता के मंदिर में कोरोना को शांत करने के लिए हवन, पूजन, आरती का दौर चलता रहा। महिलाएं भक्ति गीत गाती रहीं। बलि देने की शुरुआत बांग देते हुए मुर्गे से की गयी। फिर बकरों की लगातार बलि दी गयी। इसके लिए गांव में एक परिवार के पीछे एक बकरे की बलि निर्धारित की गयी थी। उक्त गांव में करीब 450 परिवार हैं। लोगों ने गांव के मंदिर का रंग रोगन भी किया था और पांच दिन पाठ के बाद बुधवार को हवन किया गया। ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि गांव में कोरोना ना फैले, इसीलिए माता की पूजा सामूहिक रूप से की जा रही है। वहीं गांव के पुरूषों ने इस पर कुछ भी कहने से मना कर दिया।
ना मास्क और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग
उरवां देवी मंदिर में कोरोना को भगाने के लिए हुई पूजा अर्चना के दौरान भीड़ उमड़ी। पर इसमें ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हुआ, ना किसी के चेहरे पर मास्क थे। लॉकडाउन में मंदिर नहीं खोलने एवं भीड़ नहीं जमा होने को लेकर सरकार के निर्देश की धज्जियां भी उड़ीं। सोशल मीडिया में खबर के चलने के बाद मामला वायरल हो गया। सबसे बड़ी बात कि इस पूरे मामले की जानकारी प्रखंड से लेकर जिला के अधिकारियों को भी थी, पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी।
कार्रवाई का निर्देश दिया गया है : एसडीओ
इस मामले में पूछे जाने पर एसडीओ विजय वर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। प्रखंड के अधिकारियों को जांच कर नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल पूर्णत: बंद रखने का निर्देश है और यदि वहां पूजा-अर्चना हुई है तो इस पर जरूर नियमानुसार कार्रवाई होगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version