रामगढ़। जे टेट परीक्षा पास अभ्यर्थी शिक्षक बहाली प्रक्रिया शुरू कराने के लिए विधायक ममता देवी से मिले रविवार को जे टेट उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा 2016 के सदस्यों ने कहा कि सरकार उनके योग्यता को बर्बाद कर रही है । 20 नवंबर 2016 को ही राज्य के 50000 अभ्यर्थियों ने जैक द्वारा आयोजित परीक्षा पास की थी । जिस का रिजल्ट मार्च 2017 में आया। उन सभी को जून 2017 में प्रमाण पत्र भी मिल गया। लेकिन उन लोगों की बहाली शिक्षक के तौर पर नहीं की गई ।
उन्होंने कहा कि जे टेट के प्रमाण पत्र की वैधता 5 वर्षों तक रहती है। इसमें ढाई वर्ष बीत चुका है अगर अब भी सरकार शिक्षक बहाली प्रक्रिया शुरू नहीं करती है तो कई अभ्यर्थियों के उम्र खत्म हो जाएंगे।
अभ्यर्थियों के निवेदन के बाद विधायक ममता देवी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात करेंगी और यथाशीघ्र रिक्त पदों पर उन लोगों की बहाली प्रक्रिया शुरू होगी। विधायक से मिलने वालों में अजय कुमार ठाकुर, बैजनाथ कुमार, सुनीता कुमारी, अर्चना कुमारी, नरेश कुमार, सूरज कुमार दांगी सहित अन्य लोग शामिल थे।