कैटरीना कैफ एक बार फिर से लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी झेल रहे महाराष्ट्र के भंडारा जिले के दिहाड़ी मजदूरों की मदद को हाथ बढ़ाया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपने ब्रांड ‘काय ब्यूटी’ के जरिए दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की मदद करेंगी. एक्ट्रेस ने मंगलवार को इस बात का ऐलान किया कि वह महाराष्ट्र के भंडारा जिले के आसपास के परिवारों को फिर से सहायता प्रदान करेंगी.
कैटरीना ने अपने फैंस से यह आग्रह भी किया कि जरूरत के समय हर मदद के मायने रखती है. इंस्टाग्राम पर उनके द्वारा साझा किए गए वीडियो के कैप्शन पर भी उन्होंने लिखा है देहात फाउंडेशन अपने काय ब्यूटी से जुड़ी मदद के संबंध में जानकारी दी है. बता दें कि कैटरीना ने प्रधानमंत्री के नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति (पीएम केयर) फंड और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में भी पहले राहत देने का वादा किया था. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने योगदान के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि, “मैं पीएम कार्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष महाराष्ट्र को दान करने का संकल्प लेती हूं.
कैटरीना कैफ ने अप्रैल में भी भंडारा जिले के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को की मदद करने का संकल्प लिया था. मंगलवार को कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, “काय ब्यूटी और देहात फाउंडेशन #KareWithKayBeauty के लिए फिर से साझेदारी करने जा रहे हैं. हमने साथ में हमने महाराष्ट्र के भंडारा जिले के आसपास के गांवों में रहने वाले दैनिक मजदूरों के परिवारों को अपना सहयोग दिया है. इसमें भोजन और सेनेटरी से जुड़ी सामग्रियां शामिल हैं.