केरल में एक गर्भवती हथिनी के साथ हुई अमानवीय घटना की भारतीय खेल जगत ने कड़ी निंदा की है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया,”केरल की घटना को जानकर काफी निराश और चकित हूं। मैं विनती करता हूं कि जानवरों की प्यार से देखभाल करें और ऐसे कायरतापूर्ण कृत्य बंद होने चाहिए।” कोहली ने हथिनी और उसके पेट में पल रहे बच्चे की कार्टून फोटो ट्विटर पर पोस्ट की है। भारतीय एकदिनी क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने ट्विटर पर लिखा,”केरल में हाथी के साथ जो हुआ उसे सुनकर दिल दहल गया। कोई भी जानवरों के साथ क्रूरता का व्यवहार करने का हकदार नहीं है।”

महिला पहलवान गीता फोगाट ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए ट्वीट किया,”ऐसा प्रतीत हो रहा है मानव जाति के पापों का घड़ा भरने वाला है !! पुरी मानवता को शर्मसार करने वाली घटना।”
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने ट्वीट किया,”पटाखे से भरे अनानास को एक गर्भवती हाथी को खिलाना। केवल एक राक्षस ही ऐसा कर सकता है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।”
 भारतीय स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा कि उन्हें इस घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने ऐसे लोगों को राक्षस कहते हुए कहा, वह एक बेगुनाह गर्भवती हथिनी थी। यह उन लोगों के बारे में बताता है जो उन्होंने किया था। राक्षसों.मुझे बहुत उम्मीद है कि लोगों को इसकी कीमत चुकानी होगी। हम बार-बार प्रकृति को विफल करते रहते हैं। मुझे बताएं कि हम कैसे अधिक विकसित प्रजातियां हैं?
अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इस घटना पर अपनी नाराजगी जाहिर की है और कई ट्वीट किए हैं। हरभजन सिंह ने कहा,”केरल में एक प्रेग्नेंट हथिनी को अनानास में पटाखे भरकर खिला दिए गए। उन्हें सजा मिलनी चाहिए। एक निर्दोष गर्भवती हथिनी के साथ ऐसी क्रूरता कैसे की जा सकती है।”
ओलंपियन महिला निशानेबाज हीना सिद्धू ने लिखा, रॉकेट साइंस नहीं। यह हाथी भगवान है और यह सिर्फ बूढ़ा हाथी है। ठीक उसी तरह जैसे.. यह एक अमीर व्यापारी है और यह एक साधारण प्रवासी मजदूर या किसान है। हम सभी जानते हैं कि किसकी पूजा करनी है और किसका दुरुपयोग करना है।
उल्लेखनीय है कि केरल के मलप्पुरम जिले में कुछ लोगों ने गर्भवती हथिनी को पटाखों से भरा अनानास खिला दिया था। घायल होने के बाद वो इतनी पीड़ा में थी कि तीन दिन तक वेलियार नदी में खड़ी रही और उस तक चिकित्सीय मदद पहुंचाने के सभी प्रयास नाकाम रहे। इस दौरान उसका मुंह और सूंढ़ पानी के भीतर ही रहा।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version