रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम प्रकृति की समृद्ध जैव विविधता के संरक्षण का संकल्प लें। आइये प्रकृति का सम्मान करें। हम आने वाली पीढ़ी के लिए वनों से आच्छादित झारखंड का निर्माण करें। अपने हिस्से का पौधा लगायें और उसे सींच कर पेड़ बनायें।