कोलकाता । दूसरे देशों में रहने वाले भारतीय नागरिकों को वापस ले आने के लिए भारत सरकार ने बंदे भारत उड़ान योजना की शुरुआत की है। इसके तहत दूसरे देशों के नागरिकों को भी उनके देश पहुंचाया जा रहा है लेकिन शुक्रवार को कोलकाता हवाईअड्डे पर बड़ी संख्या में अमेरिकी नागरिक इंतजार करते रहे और फ्लाइट नहीं मिली है।
हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि कोलकाता से अमेरिका जाने वाली कोई भी उड़ान अभी तक नहीं चली है, जिस कारण अमेरिका से कई लोग यहां शहर में फंस गए हैं। हवाई अड्डा सूत्रों के अनुसार 30 जून तक संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के लिए 75 उड़ान हैं। इस बार नौ से 30 जून के बीच पांच उड़ानें अमेरिका और 75 कनाडा के लिए होगी। हालांकि, अभी तक कोलकाता से कोई सीधी उड़ान नहीं है और न ही संयुक्त राज्य अमेरिका से दिल्ली या मुंबई के लिए कोई उड़ान है।
एयर इंडिया के मुताबिक कोलकाता में फंसे प्रवासी भारतीय इस बार दिल्ली और मुंबई से यूएस की फ्लाइट पकड़ सकेंगे।