रामगढ़। जिले में कई औद्योगिक प्रतिष्ठान हैं। यहां तक की कई कोयले की खदान भी हैं। लेकिन वहां काम करने वाली कंपनियां स्थानीय वाहन मालिकों को तवज्जो नहीं देती हैं। यह बात गुरुवार को जिला हाईवा एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला दांगी ने कही। उन्होंने विधायक ममता देवी को एक पत्र भी लिखा है। उसमें कहा है कि जिले के औद्योगिक प्रतिष्ठानों में स्थानीय वाहन मालिकों को तवज्जो मिलना चाहिए। इसके लिए पहल करने की आवश्यकता है। जिले में ही हजारों वाहन हैं। लेकिन ट्रांसपोर्ट से जुड़ी कंपनियां, दूसरे जिले से गाड़ियां मंगा कर काम करती हैं। इस वजह से जिले के वाहन मालिकों को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान कोरोना काल की वजह से लोग बाहर नहीं जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में स्थानीय वाहन मालिकों को सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों में प्राथमिकता के तौर पर काम दिया जाना चाहिए।