खूंटी: सैकड़ों महिला-पुरुषों ने शुक्रवार को चीन में बने सामानों के बहिष्कार और अपने देश में बनी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।  भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अनूप साहू की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में गलवान घाटी  में मातृभमि की रक्षा करते अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गयी। दो मिनट का मौन रख कर हुतात्माओं के लिए प्रार्थना की गयी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी देने और स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा व संविधान की रक्षा का संकल्प दिलाने के लिए  कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो ने कहा कि चीन की कायराना हरकत की कड़ी निंदा की गयी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि चीन ने हमेशा भारत के खिलाफ काम किया है। उसे हमारे बहादुर जवान सीमा पर तो उनका जवाब दे ही रहे हैं, हमें चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर चीन के आर्थिक ढांचे पर वार करना होगा।
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि इस अवधि में सरकार ने सैकड़ों वर्ष पुराने राम मंदिर मुद्दे को सुलझायाए वहीं कश्मीर से धारा 370 व 35 ए को खत्म कर देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। साथ ही लाखों मुस्लिम महिलाओं के जीवन को नरक बनाने वाले तीन तलाक को खत्म कर उन्हें कानूनी संरक्षण दिलाया। उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के लिए शारीरिक दूरी और स्वच्छता का ख्याल रखने को कहा। कार्यकम में प्रधानमंत्री के आह्वान के अनुरूप लोगों को आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प जिला उपाध्यक्ष ज्योतिष भगत ने दिलाया।
देश का हर नागरिक सेना के साथ है: अनूप साहू
चीनी सामानों के बहिष्कार का आह्वान करते हुए युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनूप साहू ने कहा कि देश का हर नागरिक भारतीय सेना के साथ है। उन्होंने कहा कि भारत चीन से हर साल खरबों रुपये का सामान खरीदता है। यदि उसे बंद कर दिया जाए, ताभी चीन के ठिकाने होश आयेंगे।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version