मथुरा जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। यहां छाता कस्बे में छह लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं एक अस्थायी जेल में सजा काट रहे बंदी व शहर की पॉश कॉलोनी गुरुनानक नगर के एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इस तरह जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 96 हो चुकी है।
मथुरा जिले के सीएमओ डॉ संजीव यादव ने बताया कि शुक्रवार को जिले में आठ नए कोरोना केस मिले हैं। इनमें छाता में एक ही कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए छह व्यक्तियों, गुरुनानक नगर शिव ताल कुंड मथुरा निवासी 68 वर्षीय व्यक्ति तथा अस्थायी जेल में बंद जमुनापार अलीपुर निवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 96 हो गई है। जबकि ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए कुल मरीजों की संख्या 60 है। वर्तमान में मथुरा जिले में एक्टिव केसों की संख्या 30 है। कोरोना संक्रमित मरीजों के परिवार को एकांतवास में रखा गया है तथा उन इलाकों को सील कर दिया गया है जहां से ये संक्रमित मिले हैं। वहीं कोरोना संक्रमित आठ मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।