देवघर । देवघर जिला प्रशासन प्रवासी श्रमिकों को रोजगार से जोड़ने के महत्वकांक्षी योजना पर गम्भीरता से कार्य क्रियान्वित कराने की दिशा में अग्रतर कार्रवाई कर रही है। मनरेगा योजना के तहत 9838 प्रवासी श्रमिकों का निबंधन कर उन्हें रोजगार से जोड़ा गया जबकि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पानी रोको- पौधा रोपो जैसी योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। डीसी नैंसी सहाय ने बताया है कि मनरेगा के तहत प्रखंडवार 9838 श्रमिकों का निबंधन किया गया है, जिसके तहत उन्हें गांवों में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। निबंधित प्रवासी श्रमिकों में सोनारायठाड़ी-382, मोहनपुर-1680, मारगोमुण्डा-838, मधुपुर-735,.सारठ-604, पालोजोरी-998, करौं-1002, देवीपुर-2313, देवघर-712, सारवां-574 शामिल हैं।  डीसी के निर्देशानुसार एम्स में भी तकरीबन 100 से ज्यादा प्रवासी श्रमिकों को रोजगार से जोड़ा गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version