रांची। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंगलवार को रांची के रिम्स में नेफ्रोलॉजी विभाग की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि सरकार की यह कोशिश होगी कि राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में जल्द से जल्द डायलिसिस की सुविधा मिल सके। स्वास्थ्य मंत्री ने रिम्स में नेफ्रोलॉजी विभाग के उद्घाटन समारोह में कहा कि यह कदम रिम्स में डायलिसिस व्यवस्था को मजबूत करने में कारगर साबित होगा। उन्होंने रिम्स में नेफ्रोलॉजी विभाग शुरू होने के लिए रिम्स निदेशक और अधीक्षक समेत उनकी पूरी टीम को बधाई दी। कहा कि सरकार की यह कोशिश है कि गरीब मरीजों को अधिक से अधिक सुविधा मिल सके और उनकी परेशानी कम हो सके।
लैब टेक्निशियन और कर्मियों की समस्याओं पर गंभीर
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पिछले दिनों भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश को हार्ट अटैक के बाद रिम्स लाने की सूचना जैसे ही मिली, तत्काल वे और मुख्यमंत्री ने बीच में ही मीटिंग छोड़ कर रिम्स पहुंचे । यही प्रेम और आपसी भाईचारे की भावना झारखंड की समृद्धि और उन्नति की पहचान है। स्वास्थ्य विभाग राजनीति का नहीं, सेवा का विभाग है। उन्होंने कहा कि सरकार लैब टेक्निशयन और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याओं के समाधान को लेकर सकारात्मक रूख के साथ प्रयासरत है और पॉजिटिव रिजल्ट की ओर आगे बढ़ा जा रहा है।
इनकी रही मौजूदगी
इस मौके पर रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह, रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ प्रज्ञा पंत घोष समेत अन्य उपस्थित थे।