गुवाहाटी। तिनसुकिया जिला के बाघजान में पिछले 27 मई को विस्फोट के बाद तेल व गैस रिसाव को रोकने की कार्रवाई जारी थी, इसी बीच नौ जून को पुनः भयावह आग लग गई, जिसके चलते इलाके में भारी नुकसान हुआ।
कई गांवों के लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस हादसे के मद्देनजर प्रकृति प्रेमी निरंत गोसाईं ने गौहाटी हाईकोर्ट में बुधवार को एक पीआईएल दाखिल किया है। हादसे में आयल के दो कर्चमारियों की मौत हो गई है।
गोसाईं ने न्यायालय से इस मामले में उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग करते हुए पीआईएल दाखिल किया है। अधिवक्ता शांतन्तू बरठाकुर के सहयोग से गोसाईं पीआईएल दाखिल कर बताया है कि हादसे के चलते इलाके के जीव-जंतु और पर्यावरण को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी जीव-जंतुओं को जीने का अधिकार है। इसलिए इस मामले में एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी का गठन कर अतिशीघ्र सभी को न्याय मुहैया कराया जाए।