आजाद सिपाही संवाददाता
हुसैनाबाद। हुसैनाबाद थाना अंतर्गत दंगवार ओपी के तीन जवानों द्वारा सिवा बिगहा गांव के अवधेश पासवान को मास्क नहीं लगाने पर डंडे से बेरहमी से पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। अवधेश पासवान के शरीर पर जख्म के निशान है। उसने हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह के आवास पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी। विधायक सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को एसडीपीओ विजय कुमार और डीजीपी को घटना की जानकारी देते हुए कार्रवाई करने को कहा। डीजीपी के निर्देश पर पलामू एसपी अजय लिंडा ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इनमें दंगवार ओपी के विकास कुमार दुबे, विवेक कुमार पांडेय और हरिद्वार मिश्रा शामिल हैं। मालूम हो कि भुक्तभोगी अवधेश पासवान हुसैनाबाद के विधायक कमलेश कुमार सिंह के हुसैनाबाद स्थित आवास पर पहुंचकर अपना जख्म दिखाते हुए बिलख बिलख कर रोने लगा। विधायक ने तत्काल हुसैनाबाद के एसडीपीओ विजय कुमार और डीजीपी को जांच कर कार्रवाई करने स्की बात कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया।
इधर, सीएम हेमंत सोरेन ने मामले की जानकारी मिलने पर ट्वीट कर कार्रवाई का निर्देश दिया। शुक्रवार देर रात डीजीपी के निर्देश पर पलामू एसपी अजय लिंडा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। विधायक कमलेश कुमार सिंह ने मामले को काफी गंभीर बताया। कहा कि किसी को कानून हाथ मे लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती। अगर अवधेश पासवान ने मास्क नहीं लगाया था, तो इसके लिए प्रावधान के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। जनता के प्रति अनावश्यक क्रूरता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version