राज्यसभा चुनाव घोषणा हो गयी है। झारखंड की दो सीटों पर 19 जून को मतदान होंगे। सोमवार को केंद्रीय चुनाव आयोग ने 18 सीटों के लिए 19 जून को मतदान कराये जाने की घोषणा की। इसी दिन नतीजे भी घोषित कर दिये जायेंगे। झारखंड में दो सीटें परिमल नाथवाणी और संजीव कुमार का टर्म पूरा हो जाने के कारण रिक्त हैं। इससे पहले चुनाव आयोग ने 26 मार्च को चुनाव कराने की घोषणा की थी, लेकिन कोरोना महामारी को लेकर तिथि बढ़ा दी गयी। झारखंड में राज्यसभा की खाली दो सीटों के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें झामुमो से पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन और कांग्रेस से शहजादा अनवर उम्मीदवार हैं। वहीं भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को उम्मीदवार बनाया है। तीनों ही दल चुनाव की घोषणा होते ही रणनीति बनाने में जुट गये हैं।
राज्यसभा चुनाव 19 जून को, झारखंड में दो सीटों पर होगा मतदान
Previous Articleधनबाद नगर निगम और जल संसाधन विभाग के खिलाफ हेमंत सरकार एक्शन में
Related Posts
Add A Comment