नयी दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोराना टेस्ट रिपोर्ट आ चुकी है। रिपोर्ट में सीएम को कोरोना फ्री बताया गया है। बुखार और गले में खराश की वजह से उन्होंने खुद को आइसोलेशन में रखकर कोरोना टेस्ट करवाया था। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत ठीक नहीं है। उन्हें बुखार है और गले में खराश है। इसीलिए मुख्यमंत्री ने खुद को आइसोलेट कर लिया। वह कोई बैठक भी नहीं कर रहे हैं। मुख्यमंत्री स्वयं को पहले ही सभी सरकारी कार्यक्रमों एवं बैठकों से अलग कर चुके हैं। सोमवार को उन्होंने किसी अधिकारी से मुलाकात नहीं की। मुख्यमंत्री ने स्वयं को अपने आवास के अंदर आइसोलेशन में रखा था।