बेगूसराय में तेज रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। शुक्रवार की सुबह भी यहां सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना एनएच-28 के बरौनी-मुजफ्फरपुर खंड पर तेघड़ा थाना क्षेत्र की है। जहां सड़क हादसे में मृतक की पहचान गौड़ा-एक निवासी राम बहादुर राय के रूप में किया गया है। आक्रोशित लोगों ने एनएच पर वाहन खड़ा कर यातायात ठप कर दिया है। मौके पर पहुंचे अधिकारी लोगों को समझाने बुझाने में लगे हुए हैं।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राम बहादुर राय सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहा अज्ञात वाहन उन्हें कुचलते हुए भागने निकला। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा स्थानीय लोगों ने यातायात ठप कर दिया। वहीं, दूसरी ओर तेघड़ा थाना क्षेत्र के मधुरापुर बोल्डर घाट पर गंगा में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण एक युवक डूब गया। नगर क्षेत्र निवासी संजय साह को डूबता देख आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक वह गहरे पानी में चला गया। सूचना मिलते ही घाट किनारे बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए तथा स्थानीय गोताखोर द्वारा काफी कोशिश के बाद गंभीर हालत में उसे निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां कि हालत गंभीर देख रेफर करने पर एक निजी अस्पताल ले जाया गया है।