कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले में एक स्कूल की किताब में अश्वेत व्यक्ति को कुरूप बताए जाने को लेकर राज्य शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है। शिक्षा मंत्री के निर्देश पर क्लास टीचर और प्रधानाध्यापिका को सस्पेंड कर दिया गया है। घटना बर्दवान के म्युनिसिपल गर्ल्स हाई स्कूल के प्री प्राइमरी सेक्शन के किताब की है। सस्पेंड किए गए शिक्षिकाओं का नाम श्रावणी मंडल और बरनाली दास है।
दरअसल बच्चों को “य” से अंग्रेजी शब्द “अगली” पढ़ाया गया था और अगली का मतलब होता है कुरूप। बच्चों को कुरूप का मतलब समझाने के लिए शब्द के नीचे एक अश्वेत व्यक्ति की तस्वीर लगाई गई थी। इसे लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों को इस तरह की शिक्षा दिया जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बताया गया है कि स्कूल सरकारी नहीं है लेकिन फिर भी राज्य सरकार के सख्त रुख की वजह से इस स्कूल की ओर से कार्रवाई की गई।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका में एक अश्वेत व्यक्ति की पुलिस के हाथों हत्या के बाद पूरी दुनिया में बवाल मचा हुआ है। इस बीच राज्य स्कूल की किताब में इस तरह की तस्वीर से हड़कंप मच गया था।