70 दिन बीत जाने के बाद जैसे ही अनलॉक 1 शुरू हुआ तो दुकानदारों को राहत मिली। दुकानदारों ने मंगलवार को अपनी अपनी दुकानें खोलीं।
दुकाने खोलते समय किसी के शटर पर जंग लग गया तो किसी के ताले में जंग लग गया। लोग दुकानों के शटरों व तालों में तेल डालते व ग्रीस लगाते नजर आये। दुकानदारों ने बताया कि उनकी दुकानें 22 मार्च यानी जनता कर्फ्यू के दिन से ही बन्द पड़ी थीं। उन्होंने बताया कि 70 दिन के बाद जब दुकानें खोली तो उनके शटर नहीं खुल पाये ओर तालों में भी जंग लग गया। उन्होंने तालों व शटरों पर ग्रीस व तेल डालकर दुकानें खोलीं। उन्होंने यह भी बताया कि काफी दिन से बन्द पड़ी दुकानों में जाले व धूल लगी है। दुकानदारों ने कहा कि लॉकडाउन जिस तरह से शुरू हुआ था। अगर उसमें भी इसी तरह सिस्टम से लागू किया जाते तो देश मे भुखमरी नही फैलती। मज़दूर परेशान न होते, जो फंसे हुए लोग थे वह चैन से रहते। उन्होंने सरकार द्वारा अनलॉक-1 शुरू करना अच्छा कदम बताया।