वन, परिवहन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट ने लगभग अढाई माह पहले दस्तक दी थी और उसी दिन से पुलिस ने लाॅक-डाउन एवं कफ्र्यू को जिस मुस्तैदी के साथ सफलता प्रदान की, वह सराहनीय है।
वह मंगलवार को ढालपुर मैदान में फ्रंटलाईन कोरोना वारियर्ज की भूमिका निभा रहे पुलिस जवानों को सम्मानित करने के लिए आयोजित समारोह में बोल रहे थे। इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया और मैदान में पुलिस के जवान एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर खड़े थे।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि पुलिस बलों ने लोगों को कोरोना से बचाने के लिए तथा नियमों व दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित बनाने के लिए शहरों में तथा गांवों में चप्पे-चप्पे पर मोर्चे को संभालते हुए रात-दिन इमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। हर राहगीर को कोरोना के बारे में जागरूक किया। एहतियात बरतने के बारे में जागरूक किया।
मंत्री ने कहा कि पुलिस के इस प्रकार के प्रयासों का प्रत्येक नागरिक को सम्मान करना चाहिए। वन मंत्री ने पुलिस के जवानों को पुष्प प्रदान करके उन्हें सम्मानित किया।