मेदिनीनगर । पलामू के पुलिस कप्तान अजय लिंडा ने मंगलवार को हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के क्रमशः हुसैनाबाद, हैदरनगर व मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के कई गांवों का दौरा के एससी व एसटी एक्ट को ले हुए मामले दर्ज पर गांव पहुँचकर लोगों से संज्ञान ली। उन्होंने सर्वप्रथम हुसैनाबाद थाना के भगवानबिगहा, दरुआ, हैदरनगर थाना के पतरिया व मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के कादल सहित कई गांवों का भ्रमण कर एससी, एसटी एक्ट के संबंध में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी थाना के थाना प्रभारी सहित एसआई, एएसआई व जवानों को कई दिशा निर्देश दिया। एसपी अजय लिंडा के साथ हुसैनाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार भी मौजूद थे।उन्होंने कहा कि किसी भी केश को ईमानदारी पूर्वक जांच करना ही पुलिस का मुख्य कर्तव्य बनता है। उन्होंने एससी एसटी केश से संबंधित ग्रामीणों से भी पूछताछ की। उन्होंने कहा कि एससी, एसटी में कोई भी निर्दोष न फंसे और न ही दोषी बचे।
उन्होंने एसडीपीओ विजय कुमार को भी निर्देशित करते हुए केश की स्वयं तहकीकात करने का निर्देश दिया। उन्होंने क्षेत्र में उग्रवाद व अपराध पर पैनी नजर रखने की भी सुझाव दी।
उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर हुए ऑनलॉक डाउन पर भी प्रशासन के लोगों को भी गंभीरता पूर्वक लॉकडाउन उलंघन करने वालो पर शख्ती बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण हो या शहरी लोग शारीरिक दूरी के साथ मास्क पहने अन्यथा कार्रवाई भुगतने को तैयार रहेंगे। मौके पर हुसैनाबाद थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद, मोहमदगंज थाना प्रभारी अमरदीप, रीडर सुहैल सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।