आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। राज्यसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही एक बार सरगर्मी तेज हो गयी है। विधानसभा की बैठक खत्म होने के बाद तमाम नेताओं के बोल राज्यसभा चुनाव के इर्द-गिर्द ही घूमते रहे। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस में शामिल हुए प्रदीप यादव और बंधु तिर्की पर स्पीकर के निर्णय की ओर सबका ध्यान रहा। इस बीच स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने कहा है कि समय पर इसका निर्णय हो जायेगा। इस बीच विधायक प्रदीप यादव ने एक बार फिर इस विलय को सही बताया और कहा कि चुनाव आयोग निर्णय से अलग निर्णय स्पीकर का होगा, क्योंकि इस मामले में विधायकों की संख्या मान्य होती है। बता दें कि राज्यसभा की दो सीटों के लिए 19 जून को वोटिंग होनी है।

मीडिया से बातचीत में विधायक सरयू राय ने एक बार फिर कांग्रेस को राज्यसभा चुनाव से अपना उम्मीदवार वापस लेने की सलाह दी है। सरयू राय का कहना है कि कांग्रेस के पास आंकड़ा नहीं है।
सरयू राय ने कांग्रेस को अपना उम्मीदवार वापस लेने की सलाह देते हुए कहा है कि समीकरण बता रहे हैं कि एक सीट जेएमएम और एक बीजेपी के खाते में जायेगी। कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा है कि उम्मीदवार वापसी का समय बीत गया है। साथ ही उन्होंने याद दिलाया कि कैसे पूर्व की सरकार में राज्यसभा चुनाव में संख्या नहीं होने के बावजूद उम्मीदवार जीत हासिल कर चुके हैं। बिना आंकड़ों के भी दल अपना उम्मीदवार जीता चुके हैं। यही वजह है कि कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतार इस चुनाव में संभावना तलाश रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version