सुनील कुमार
लातेहार। आम्रपाली कोयला परियोजना इन दिनों आग की चपेट में है। वर्षा के बावजूद कोयले की ढेर में लगी आग बुझ नहीं पा रही है। ऊपर से सीसीएल के अधिकारियों का कहना है कि ढेर में आग लगी ही नहीं है। आजाद सिपाही प्रतिनिधि ने तस्वीर खींची है, जिसमें कोयले की ढेर से पूरी तरह आग निकलती स्पष्ट दिखाई पड़ रही है। बताया जा रहा है कि आम्रपाली में लगभग 30 लाख मीट्रिक टन कोयला निकाल कर रखा हुआ है और उसके अनुरूप डिस्पैच नहीं हो पा रहा है। डिस्पैच नहीं होने के कारण सरकार को लाखों रुपये, जहां राजस्व की क्षति हो रही है, वहीं लाखों रुपये का कोयला जलता जा रहा है। मालूम हो आम्रपाली और मगध परियोजना इन दिनों खासा चर्चा में हैं। इन परियोजनाओं से निकलने वाले लिंकेज कोयला को माफियाओं द्वारा फर्जी कागजातों के सहारे मंडियों तक पहुंचाया जा रहा है, जिसमें सरकार को भारी राजस्व की क्षति हो रही है, वहीं कोयला चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं।
कहते हैं परियोजना पदाधिकारी
आम्रपाली परियोजना पदाधिकारी डीके शर्मा से पूछे जाने पर उनका कहना है कि आम्रपाली परियोजना में आग लगी ही नहीं है। डिस्पैच की बाबत पूछे जाने पर उनका कहना है कि बरसात के कारण उत्पादन के अनुरूप डिस्पैच नहीं हो पा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version