ढेंकानाल जिले के कामाक्षानगर में स्थित विराशाल एयर स्ट्रिप में पाइलट ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें ट्रेनी पाइलट व ट्रेनर पाइलट की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण के दौरान विमान किसी कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों को गंभीर स्थिति में कामाक्षानगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। किन कारणों से विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, इसकी भी जानकारी नहीं मिल सकी है। उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में लगे हैं।