अलीगढ़। जिले में शहर से सटे थाना लोधा के पास रविवार की सुबह बाइक सवार दो युवकों को सामने से आते तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों के अलावा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंछाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हों मृत घोषित कर दिया।

एसओ लोधा राम विलास ने बताया कि मृतकों के पास से मिले सामान के जरिये उनकी शिनाख्त की जा रही है। साथ ही उनके परिजनों से सम्पर्क किया जा रहा है। शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है और अज्ञात वाहन की जानकारी में पुलिस टीम जुटी है। लोगों से जानकारी मिली है कि ट्रक खेर की तरफ से शहर की तरफ जा रहा था और बाइक सवार अलीगढ़ की तरफ से आ रहे थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version