नैनीताल। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में बर्फ से ढकी चोटियों पर अपनी टीम को रेस्क्यू करते वक्त पैर फिसलने से खाई में गिरकर शहीद भारतीय सेना के पर्वतारोही हवलदार यमुना प्रसाद पनेरू की पार्थिव देह रविवार सुबह तड़के साढ़े छह बजे आर्मी अस्पताल हल्द्वानी से उनके गांव अर्जुनपुर गोरापड़ाव पर लाई गई। यहां पहुंचते ही शहीद की पत्नी, मां एवं बच्चे उनसे लिपटकर रो पड़े। उपस्थित क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों की आंखें भी नम हो गईं। लोगों ने शहीद यमुना पनेरू अमर रहे तथा जब तक गंगा-यमुना में पानी रहेगा, यमुना तेरा नाम रहेगा व भारत माता की जय आदि नारे लगाकर शहीद को श्रद्धांजलि दी।
यहां से उनकी अंतिम यात्रा रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट के लिए रवाना हुई, जहां मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर प्रदेश के शिक्षामंत्री अरविंद पांडे, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, क्षेत्रीय विधायक नवीन चंद्र दुम्का, उनके गृह क्षेत्र भीमताल के विधायक राम सिंह केड़ा, पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल एवं ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी, कनिष्ठ प्रमुख श्रीकांत पांडे, क्षेत्र पंचायत सदस्य गोपाल अधिकारी सहित अनेक गणमान्य जनों की उपस्थिति में उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर एसडीएम हल्द्वानी विवेक राय व पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर भी पुलिस-प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रहे।