मेदिनीनगर, 21 जून (हि.स.)। हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के कई जगहों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रविवार को योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों ने योगाभ्यास कर स्वस्थ्य रहने का गुण सीखा। मोहम्मदगंज स्तरोन्नत उच्च विद्यालय के खेल मैदान में पतंजलि योगपीठ के तत्वावधान में भारत स्वाभिमान के सदस्यों ने प्रोटोकॉल के अनुसार शारीरिक दूरी का पालन करते हुए योगा किया।
इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक कामता मेहता ने लोगो को योग के फायदे और योग के तरीके के बारे में बताया। मेहता ने कहा योग शक्ति से असाध्य रोगों पर जीत हासिल किया जा सकता है। नियमित योग करनेवाले लोग कोरोना वायरस भयानक महामारी से भी बच सकते है। इस मौके पर योग शिविर कार्यक्रम में गौरीशंकर सिंह, कामेश्वर सिंह, द्वारका प्रसाद, अजय सिंह, विश्वनाथ साव, सीताराम साव, कन्हाई साव, अभिषेक कुमार सहित बच्चों ने भी योग शिविर में भाग लिया।