फिल्ममेकर करण जौहर ने शुक्रवार को अपने पिता यश जोहर के नाम से एक फाउंडेशन की शुरुआत की है, जिसका नाम उन्होंने ‘यश जौहर फाउंडेशन’ रखा है। इस फाउंडेशन के जरिये करण इंडस्ट्री के लोगों की मदद करेंगे। इसकी जानकारी खुद करण ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दी है। इस वीडियो को शेयर करते हुए करण ने लिखा-‘यह मेरे पिता की याद में और उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए बनाया गया प्यार का एक सच्चा श्रम है। मुझे यश जौहर फाउंडेशन को लॉन्च करते हुए गर्व हो रहा है,जिसे भारतीय मनोरंजन उद्योग में लोगों की जिंदगी में सुधार लाने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। जबकि हमने उद्योग में लोगों और उनके परिवारों के जीवन को सुरक्षित बनाने वाली दीर्घकालिक स्थायी योजनाओं की शुरुआत की है। हमने यह भी सुनिश्चित किया है कि चल रहे वैश्विक महामारी के प्रभावों से निपटने में उनकी मदद करने के लिए तत्काल समाधान प्रदान किए जाएं!’

 
सोशल मीडिया पर फैंस करण जोहर के इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी इस नेक पहल के लिए जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। करण जौहर बॉलीवुड का एक बड़ा नाम है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते है। वर्कफ़्रंट की बात करें तो बतौर निर्माता करण की एक के बाद एक कई फिल्में आने वाली हैं, जिसमें ब्रह्मास्त्र, सूर्यवंशी और लाइगर शामिल हैं।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version