बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा का नाम अब  लॉन्जरी ब्रांड विक्टोरिया सीक्रेट के साथ भी जुड़ गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिकी लॉन्जरी कंपनी विक्टोरिया सीक्रेट ने पॉप्युलर एंजल्स सुपरमॉडल्स को अब गुडबॉय कह दिया है और कुछ समय से वह अपने इस नए ब्रांड के लिए नए चेहरे की तलाश में था। वहीं अब इस ब्रांड के नए चेहरे के रूप में प्रियंका चोपड़ा का नाम सामने आया है।

प्रियंका के अलावा छह अन्य महिलाओं को भी जोड़ा गया है, जिसमें  फीमेल एथलीट्स, एक्टिविस्ट्स और एंटरप्रेन्योर शामिल हैं। इस लिस्ट में शामिल महिलाओं में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, फीफा वर्ल्ड कप की विजेता मेगन रेपिनो,मॉडल अदुत अकेच,चीनी स्किएर और वीमेंस स्पोर्ट्स अधिवक्ता एलीन  गु , ब्रिटिश मॉडल पलोमा  एलसीसेर, ब्राजीलियन ट्रांसजेंडर मॉडल वैलेंटिना  संपाइओ और अमांडा  डे  कदेनेट शामिल हैं।   प्रियंका चोपड़ा सहित अन्य सभी महिलाएं विक्टोरिया सीक्रेट के लिए मॉडलिंग करेंगी, ब्रांड को सलाह देंगी और अपने सोशल मीडिया पर प्रमोशन भी करेंगी।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version