आजाद सिपाही 

झारखंड CM हेमंत सोरेन को एक और धमकी भरा मेल मिला है। ये सेक्रेटरी टू CM के ई-मेल पर भेजा गया है। इस बार धमकी के साथ-साथ गाली गलौज भी है। यह चौथी बार है जब मुख्यमंत्री को ई-मेल के माध्यम से धमकी भेजा गया है। तीन मामले में अभी तक आईपी एड्रेस तक पुलिस पता नहीं लगा सकी है। इस चौथे ई-मेल आईडी के आईपी एड्रेस का पता चल चुका है। चौथे ई-मेल का आईपी एड्रेस कर्नाटक का मिला है। आईपी एड्रेस के अनुसार आरोपित विक्रम गोधराई है। उसका पता ए क्रॉस बीईएमएल, ले आउट, राजा राजेश्वरी नगर बंगलुरू कर्नाटक मिला है। अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

असंज्ञेय अपराध के तहत दर्ज हुआ है मामला
गोंदा थाना में इससे संबंधित केस दर्ज किया गया है। गोंदा थाना प्रभारी ने बताया कि एक महीने पहले CM के ई-मेल आईडी पर मेल आया था। मामले क जांच कर ली गई है। इस संबंध में असंज्ञेय मामला दर्ज किया गया है। तफ्तीश जारी है। जल्द इस संबंध में डिटेल जानकारी दी जाएगी। पुलिस की ओर से दर्ज मामले में आरोपित विक्रम गोधराई मुनेश्वर को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है।

तीन बार पहले विदेश से मिली थी धमकी
CM हेमंत सोरेन को पूर्व में ई-मेल से तीन बार धमकी दी जा चुकी है। पिछले वर्ष आठ व 17 जुलाई और इस साल 5 जनवरी को मुख्यमंत्री को धमकी दी गई थी। तीनों ही ईमेल से संबंधित आईपी ऐड्रेस का अब तक पता नहीं चल सका है। तीनों आईपी ऐड्रेस का सर्वर जर्मनी और स्विट्जरलैंड में है। तीनों ही मामलों का अनुसंधान सीआइडी कर रही है। अब तक तीनों ई-मेल से संबंधित आईपी ऐड्रेस और अपराधियों का पता नहीं चल सका है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version