देश भर में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को 21 जून से मुफ्त टीकाकरण के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी बहुप्रतीक्षित मांग आखिरकार दबाव में आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माननी पड़ी है। सोमवार रात सीएम ने दो ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि आखिरकार चार महीने बाद प्रधानमंत्री ने उनकी मांगो को पूरा किया है।
ममता ने लिखा है कि इस साल फरवरी में ही मैंने पत्र लिखा था और अब मुफ्त टीकाकरण की घोषणा की गई है दुर्भाग्य से प्रधानमंत्री द्वारा देरी से लिए गए इस फैसले की वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी है। अब उम्मीद है कि सुनियोजित तरीके से टीकाकरण पूरा किया जाएगा।