देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को उप्र में अपनी जन्मस्थली कानपुर देहात व शैक्षिक भूमि कानपुर नगर का दौरा पूरा कर लखनऊ के लिए रवाना हो गए। कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रपति का काफिला सर्किट हाउस से सेन्ट्रल स्टेशन पहुंचा, जहां प्लेटफार्म नम्बर एक से वह पत्नी सविता कोविंद के साथ प्रेसिडेंटियल ट्रेन से रवाना हुए।
उप्र दौरे पर आए महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन से प्रेसिडेंटियल ट्रेन से रवाना हो गए। सर्किट हाउस से स्टेशन के सिटी साइट तक उनके काफिले को लेकर पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे। इस दौरान डेढ़ घंटे के लिए कैंट साइट स्टेशन आने-जाने वाले रास्तों को पूरी तरह से आम जन के लिए बंद कर दिया गया था। कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रपति का काफिला स्टेशन पहुंचा। स्टेशन के एक नम्बर प्लेटफार्म से प्रेसिडेंटियल ट्रेन पर सवार होकर महामहिम रामनाथ कोविंद प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हुए।
ट्रेन में बैठते ही उन्होंने पैतृक गांव व कानपुर वासियों से आत्मीय स्नेह मिलने पर खुशी व्यक्त कर अपनी सादगी भरी मुस्कान के साथ इशारा कर दिया कि जल्द ही फिर वह कानपुर के दौरे पर आएंगे। प्रेसिडेंटियल ट्रेन से लखनऊ रवाना हुए राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर पूरे रास्ते में चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
इधर, महामहिम राष्ट्रपति का सकुशल दौरा सम्पन्न कराने व उनके रवाना होने के बाद जिला व पुलिस प्रशासन ने चैन की सांस ली। बताते चले कि, महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 जून को प्रेसिडेंटियल ट्रेन से कानपुर के चार दिवसीय दौरे पर आए थे। 25 जून की रात को उनका सेन्ट्रल स्टेशन पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री द्वारा स्वागत किया गया था। 26 जून को वह सर्किट हाउस में अपने परिचितों से मिले थे और 27 जून को पैतृक गांव परौंख व पुखरायां पहुंचकर कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। 28 जून को सुबह वह कानपुर से प्रेसिडेंटियल ट्रेन से लखनऊ के दौरे पर गए हैं।