आश्रितों को मुआवजा दिलाने, आजीविका सुनिश्चित कराने और बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था कराने में पूरी ताकत लगायेगी पार्टी

22 जून को संकल्प दिवस पर प्रत्येक प्रखंड में 10 यूनिट रक्तदान और 100 पौधे लगाने का पार्टी ने रखा लक्ष्य
आजसू पार्टी की वर्चुअल मीटिंग शनिवार को पार्टी मुख्यालय में हुई। बैठक में पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने सभी नेताओं से अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे लोगों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया, जिनकी मृत्यु कोरोना की वजह से हुई। उन्होंने कहा कि इन परिवारों को न्याय दिलाने और उनके हक की लड़ाई आजसू पार्टी लड़ेगी। आजसू पार्टी मृतकों के परिवार के भविष्य की चिंता करती है और उनको मुआवजा दिलाने, भविष्य के लिए आजीविका सुनिश्चित कराने तथा बच्चों के लिए पठन-पाठन की व्यवस्था करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। इसके लिए पार्टी सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करेगी।

पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में वक्ताओं ने कहा कि रोजगार सृजन में झामुमो-महागठबंधन सरकार फेल है। सत्ता में आने से पहले झामुमो ने हर साल पांच लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी। लेकिन पिछले डेढ़ वर्षों का अनुभव बताता है कि सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। स्कूलों में कोरोना काल में आॅनलाइन पढ़ाई का दावा भी खोखला साबित हो रहा है। वक्ताओं ने कहा कि यास तूफान ने झारखंड के किसानों की कमर तोड Þकर रख दी है। ऐसे में जल्द से जल्द फसल की क्षति का मुआवजा दिया जाये, ताकि किसानों के नुकसान की भरपाई हो सके।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आजसू पार्टी के नेता और कार्यकर्ता हर गांव और मोहल्ले में टीकाकरण जागरूकता अभियान चलायेंगे। बैठक में पार्टी के सभी केंद्रीय पदाधिकारी, अनुषंगी इकाई के अध्यक्ष और सचिव, जिलाध्यक्ष, जिला सचिव, विधानसभा प्रभारी और जिला प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक में कोरोना काल में पार्टी की ओर से चलाये गये सेवा कार्य और टीकाकरण अभियान की समीक्षा की गयी। साथ ही 22 जून को मनाये जानेवाले संकल्प दिवस के साथ संगठन के विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गयी। तय हुआ कि उस दिन रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। सभी प्रखंड में कम से कम सौ पौधे लगाये जायेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version