रांची। कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की और राजेश कच्छप ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। साथ ही रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत मामले पर न्यायिक जांच का सरकार के निर्णय पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने रूपा तिर्की के आश्रितों में से किसी एक को सरकारी नौकरी, सम्मानजनक राशि और परिवार के जीविकोपार्जन के लिए एक पेट्रोल पंप देने की मांग रखी। इसके अलावा करमटोली धुमकुड़िया निर्माण को लेकर चर्चा की गयी। बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री को गुमला जिला स्थित आदिवासियों के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल सिरा सीता नाले को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के निर्णय पर आभार व्यक्त किया। इसका जल्द ही शिलान्यास के लिए समय देने का आग्रह किया। एनपीए खाते वाले किसानों की ऋण माफी पर आ रही अड़चनों पर जल्द समाधान निकालने का आग्रह किया, ताकि वैसे किसान को भी किसान ऋण माफी योजना का लाभ मिल सके।
झारखंड अलग राज्य आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों के स्मृति में राजधानी में मेमोरियल पार्क विकसित करने का आग्रह किया। टीआरआइ को मजबूत करने और जनजातीय सलाहकार परिषद का गठन जल्द करने की मांग रखी। इस दौरान आदिवासियों से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी। आदिवासियों को मिलने वाले ऋण पर गारंटर की प्रक्रिया को सुलभ करने और जरूरत पड़ने पर सरकार आदिवासियों का गारंटर बने, इस पर चर्चा की गयी। विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी बातों को सुना और उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version