देश में कोरोना महामारी (Coronavirus in India) फिलहाल कंट्रोल में दिख रही है. पिछले 24 घंटे में देशभर में 62 हजार 224 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस दौरान 1 लाख 7 हजार 628 संक्रमित ठीक हुए. बीते दिन 2542 मरीजों की मौत हो गई. इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 48,090 की कमी हो गई. अब यह आंकड़ा 8 लाख 65 हजार 432 तक पहुंच गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक, देश में अब तक 2 करोड़ 96 लाख 33 हजार 105 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 2 करोड़ 83 लाख 88 हजार 100 लोग ठीक हो गए हैं.अभी तक 3 लाख 79 573 लोगों की जान इस वायरस की वजह से गई है.इसके अलावा वैक्सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटों में देशभर में 28,00,458 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. कुल वैक्सीन की बात करें तो अब तक 26,19,72,014 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version