-बच्चों की जानकारी पोर्टल पर करें अपलोड
रांची। राज्य में ड्रापआउट और अनामांकित बच्चों की टोह लेने में शिक्षा विभाग जुट गया है। इसका आंकड़ा राज्यभर से इकट्ठा किया जा रहा है। इस बाबत निर्देश झारखंड शिक्षा परियोजना ने जारी किया है। इसमें कहा गया है कि नवंबर में अनामांकित और ड्रापआउट बच्चों के संदर्भ में शिशु पंजी को अपडेट किया गया था। लेकिन इसका राज्यस्तर पर डाटा संग्रहण नहीं हो पाया है। इस कारण पोर्टल के जरिये तमाम डाटा को अपलोड किया जाये। इसके लिए शिक्षा परियोजना ने बीआरपी-सीआरपी को जिम्मेवारी सौंपी है। 30 जून तक स्कूल स्तर पर डाटा अपलोड करने को कहा गया है। वहीं प्रखंड स्तर पर 15 जुलाई तक पूरा ब्योरा अपलोड करना है। इस प्रकार 20 जुलाई तक राज्य स्तर पर यह आंकड़ा स्पष्ट हो जायेगा कि झारखंड में कितने बच्चे अभी अनामांकित हैं, या फिर ड्रापआउट हैं। इसे लेकर बीआरपी-सीआरपी और कंप्यूटर आॅपरेटर को ट्रेनिंग भी दी जा रही है।
ड्रापआउट और अनामांकित बच्चों की टोह लेने में जुटा विभाग
Related Posts
Add A Comment