रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निर्देश दिया है कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट समय पर जारी करें। शुक्रवार को उन्होंने यह निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना महामारी की परिस्थितियों को देखते हुए इन परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया है। चूंकि सीबीएसइ और आइसीएसइ और कई अन्य राज्यों के द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द करने के साथ रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, ऐसे में झारखंड बोर्ड से पंजीकृत विद्यार्थियों के हित में आवश्यक होगा कि अन्य सभी बोर्ड के साथ ही अथवा उसके कुछ दिन पहले या तुरंत बाद उनका रिजल्ट जारी करना सुनिश्चित हो। मुख्यमंत्री ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से कहा है कि बच्चों को कॉलेजों में शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए समय पर रिजल्ट जारी करना सुनिश्चित करें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version