चार चरणों में कर चुके हैं 100 किमी से अधिक की साइकिल यात्रा
युवा साहित्यकार नीलोत्पल मृणाल ने भी की विधायक के प्रयासों की तारीफ
प्रदेश कांग्रेस ने वैक्सीनेशन के प्रचार के लिए बनाया है संथाल परगना प्रभारी
दयानंद राय
रांची। पोड़ैयाहाट से कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव की साइकिल यात्रा कोरोना वैक्सीन को लेकर फैले भ्रम को दूर करने में सफल दिख रही है। साइकिल से की गयी उनकी जन जागरुकता यात्रा का ही नतीजा है कि क्षेत्र में लोग उत्साहपूर्वक टीका लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं। प्रदीप यादव ने बताया कि टीकाकरण को लेकर अब तक चार चरणों में वे साइकिल से 100 किमी से अधिक की जन जागरुकता यात्रा कर चुके हैं। पांचवें चरण में वे गोड्डा में मुस्लिम और आदिवासी बहुल इलाकों में 20 जून के बाद साइकिल यात्रा करेंगे। टीकाकरण को लेकर जनता में फैला भ्रम दूर हो इसके लिए उन्होंने अपनी मां सावित्री देवी का भी टीकाकरण करवा दिया है।
जनता का रूझान बढ़ा
श्री यादव ने बताया कि वैक्सीनेशन के प्रति गांव-गांव में दुष्प्रचार से लोग डरे हुए थे। लोगों के मन में भ्रम पैदा कर दिया गया था कि टीका लेने से लोग बीमार पड़ जाते हैं, जबकि यह सच्चाई नहीं है। इसी भ्रम को दूर करने के लिए मैंने साइकिल से जन जागरुकता यात्रा की और उसके नतीजे अच्छे आये हैं। आठ जून को वोहरा स्टेडियम में लगे कैंप में एक दिन में 1000 से अधिक लोगों ने वैक्सीनेशन कराया।
इसी तरह 11 जून को पौड़ैयाहाट अस्पताल में 60 से अधिक आदिवासी युवाओं ने वैक्सीनेशन कराया।
नीलोत्पल मृणाल ने भी सराहा
विधायक प्रदीप यादव के जन जागरुकता कार्यक्रम की साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित युवा साहित्यकार नीलोत्पल मृणाल ने भी सराहना की है। उन्होंने कहा कि महीने भर से साइकिल लेकर सड़क पर वैक्सीन की खातिर एक-एक व्यक्ति को तैयार करने का आपका अभियान सराहनीय है। उसका जादुई परिणाम देखा वोहरा के एक कैंप में जहां एक दिन में 1000 से अधिक लोगों ने वैक्सीन ली। देश के किसी भी गांव के लिए प्रेरणा।