रांची : सदर अस्पताल रांची में पांच सौ बेड चालू नहीं करने के मामले में दाखिल अवमानना याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने मौखिक रूप से कहा कि भविष्य में सदर अस्पताल के काम में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई भी कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ अवमानना का मामला चलाया जाएगा।
अदालत ने पूर्व में दिए गए आदेश के तहत सदर अस्पताल में पांच सौ बेड की सुविधा शुरू करने को कहा। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि कंपनी से उन्हें आक्सीजन टैंक मिल गया है। उसे सदर अस्पताल में लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जल्द ही आक्सीजन टैंक को सदर अस्पताल में लगा दिया जाएगा।
इसके बाद अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए एक जुलाई की तिथि निर्धारित की है। सदर अस्पताल का निर्माण करने वाली कंपनी विजेता कंस्ट्रक्शन सहित अन्य कंपनियों की ओर से बकाया राशि का मुद्दा उठाया गया। इसपर अदालत ने एक जुलाई को सुनवाई करने की बात कही।