नयी दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक अंतररास्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का भंडाभोड़ हुआ। इस कॉल सेंटर में बैठकर यहां काम करने वाले लोग ब्रिटेन के लोगों को चुना लगाते थे।
दिल्ली पुलिस ने रविवार को बताया कि नारायणा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले इस कॉल सेंटर में चल रहे फजीर्वाड़े की सूचना मिलने के बाद छापा मारा गया। यहां काम करने वाले लोग ब्रिटेन में लोगों को इंटरनेट (वीओआईपी) के माध्यम से फोन करते थे और उन्हें फर्जी अधिकारी बन लाखों का चूना लगाते थे।
छापेमारी में पुलिस को इनके पास से हाई-टेक कंप्यूटर, सर्वर, इंपोर्टेड हाई-टेक आॅप्टिकल राउटर, वाई-फाई मोडेम, अवैध वीओआइपी कॉलिंग सॉफ्टवेयर और ब्रिटेन के लाखों टैक्सपेयर्स का डेटा जब्त किया। इस कार्रवाई में अब तक 21 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है, इसमें फ्लोर मैनेजर, दो सुपरवाइजर और 14 एजेंट शामिल हैं। पूछताछ में यह भी पता चला की आरोपी यूके के लोगों को ठगने के लिए अवैध तकनीक का भी इस्तेमाल करते थे जो भारत में बैन है।