रांची में मेन रोड स्थित डेली मार्केट के समीप पत्थरबाज़ी कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की थी. इसमें गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम तौशिर उर्फ कैफी है और उसकी उम्र 22 साल थी. युवक के सिर में गोली लगी थी. जिसके बाद आनन-फानन में प्रशासन के द्वारा इलाज के लिए उसे रिम्स लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.