रांची में शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के द्वारा भाजपा नेता नूपुर शर्मा के बयान का भारी विरोध के दौरान मचे उपद्रव को देखते हुए पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी पड़ी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. घटना के बाद तनाव को देखते हुए मेन रोड में धारा-144 लगा दिया गया है. डीसी के निर्देश पर सदर एसडीओ ने यह आदेश जारी किया है.
सदर एसडीओ दीपक कुमार दूबे ने जारी आदेश में कहा है कि सुजाता चौक से अल्बर्ट एक्का चौक तक तथा मार्ग की दोनों तरफ 500 मीटर की दूरी तक धारा-144 लागू किया है.