रांची। आजसू पार्टी के प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि 22 जून को पूरे राज्य में पार्टी संकल्प दिवस मनाएगी। इसे लेकर सभी पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया है। संकल्प दिवस के अवसर पर आजसू पार्टी के नेता, कार्यकर्ता एवं समर्थक सभी जिला एवं प्रखंड कार्यालय में झारखंड आंदोलन में जान गंवाने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे ।
भगत ने शुक्रवार को कहा कि राज्य की वर्तमान स्थिति, संगठन विस्तार एवं भावी कार्यक्रमों को लेकर चिंतन-मंथन करेंगे। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में संकल्प दिवस को सफल बनाने के लिये सभी केंद्रीय पदाधिकारी, केंद्रीय सदस्य, जिला प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, जिला एवं प्रखंड के सभी पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया है।
साथ ही साथ संकल्प सभा में सभी अनुषंगी इकाई (अखिल झारखंड महिला संघ, अखिल झारखंड छात्र संघ, आजसू बुद्धिजीवी मंच, अखिल झारखंड श्रमिक संघ, अखिल झारखंड किसान संघ, अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ, अखिल झारखंड उद्योग एवं व्यापार संघ, अखिल झारखंड पिछड़ा वर्ग महासभा, अखिल झारखंड अल्पसंख्यक महासभा, अखिल झारखंड अनुसूचित जनजाति महासभा, अखिल झारखंड अनुसूचित जाति महासभा एवं आजसू पार्टी कला-संस्कृति प्रकोष्ट) के पदाधिकारी शामिल होंगे।