बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां नक्सल प्रभावित लांजी क्षेत्र से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत खांडापाडी के ग्राम कंदला के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में महिला नक्सली समेत तीन नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया।
जानकारी अनुसार मुठभेड़ की यह घटना बहेला थानांतर्गत महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ से लगे लोढांगी क्षेत्र में हुई। दोवरवेली चौकी में तैनात हॉक फ़ोर्स को जंगल में नक्सलियों का मूवमेंट की जानकारी मिली। इस पर पुलिस दल रवाना हुआ और सर्च ऑपरेशन के दौरान हथियारबंद तीन नक्सली जंगल में मिले। फ़ोर्स को देख नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी फायिरंग की। आखिरकार पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए एनकाउंटर में विस्तार दलम प्लाटून 56 और दड़ेकसा दलम के तीन नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने इनके पास से एके-47 बंदूकें भी बरामद की हैं।
सूत्रों के मुताबिक मारे गए नक्सलियों की उम्र 35-40 के बीच है। एक नक्सली के ऊपर इनाम भी घोषित था। कुछ नक्सलियों के मौके से भागने की भी सूचना आई है। अभी इस घटना को लेकर पुलिस या प्रशासन ने कोई आधिकारिक जानकारी दी है। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तीन नक्सिलयों के मारे जाने की पुष्टि की है।
आला अधिकारी मौके पर मौजूद
जानकारी के अनुसार आईजी संजय सिंह और एसपी सौरभ कुमार की अगुआई में पुलिस ने इस मुठभेड़ को अंजाम दिया है। पुलिस अधिकारी अभी जंगल में ही मौजूद हैं। पुलिस अभी जंगल के बाकी एरिया में तलाशी अभियान चला रही है। एडीजी इंटेलिजेंस आदर्श कटियार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। आपको बता दें इस क्षेत्र में नक्सलियों मूवमेंट पहले की अपेक्षा काफी हद तक बढ़ा है। अक्सर इन जंगलों में नक्सलियों की आवाजाही होती है।
गृहमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर मुठभेड़ की जानकारी देते हुए पुलिस को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘बालाघाट जिले के बहेला थाना इलाके में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में तीन इनामी नक्सली मारे गए हैं। हॉक फोर्स ने मुठभेड़ में नक्सलियों के डिवीजनल कमेटी के मेंबर और 15 लाख के इनामी नक्सली नागेश और 8-8 लाख के इनामी एरिया कमांडर नक्सली मनोज और रामे को ढेर किया है। पूरी पुलिस टीम को बधाई।