रांची। झारखंड के अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) की साईबर क्राईम थाना पुलिस ने फर्जी ट्रेडिंग ऐप के जरिये 44 लाख रूपये की ठगी करने के मामले में एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपित की पहचान यशवर्धन कुमार के रूप में हुई है। उसे देवघर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपित बिहार के गया जिले का रहने वाला है। उसकेे पास से एक मोबाईल, दो सिम कार्ड, ठगी से संबंधित व्हाट्सएप चैट तथा बैंक खाता विवरणी को बरामद किया गया है।

साइबर क्राइम की पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नेहा बाला ने शुक्रवार को बताया कि मामले को लेकर पीड़ित ने 13 अगस्त को आईटी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कराया था, जिसमें पीड़ित की ओर से बताया गया था कि व्हाट्सएप के माध्यम से दिये गये फर्जी ट्रेडिंग ऐप ‘कैंटिलॉन’ में निवेश करने के लिए बहलाया गया। यह साईबर फ्रॉड कैंटिलॉन नामक एक फर्जी ऐप के जरिए किया गया था, जिसमें नकली मुनाफा दिखाते हुए निवेश पर असली रिटर्न का भ्रम पैदा कर कुल 44,00,000 (चौवालीस) लाख रूपये अलग-अलग व्यक्तियों के नाम से खोले गए बैंक खातों में ठगी करके ट्रांसफर कर दिए गए।

डीएसपी ने ने बताया कि मामले के अनुसंधान के क्रम में संलिप्तता के बिंदु पर अनुसंधान करते हुए अनुसंधानकर्ताओं ने एक साईबर अपराधी को देवघर से गिरफ्तार किया। गृह मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से संचालित नेशनल साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल के माध्यम से प्राप्त विवरणी के अनुसार गिरफ्तार आरोपित के बैंक ऑफ बडौदा खाता संख्या-26450200001669 के खिलाफ तेलंगाना में चार, उत्तराखंड एक, झारखण्ड में एक, छत्तीसगढ में दो, पश्चिम बंगाल में एक, तमिलनाडु में चार, राजस्थान में एक, मध्य प्रदेश में एक, महाराष्ट्र में चार, कर्नाटक में आठ, केरल में एक, हिमाचल प्रदेश में एक, गुजरात में छह, दिल्ली में दो, बिहार में दो, आंध्र प्रदेश में दो और उत्तर प्रदेश पांच कुल 46 शिकायते दर्ज है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version