रांची। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रांची ईडी की विशेष कोर्ट ने शनिवार को पूर्व मंत्री और एनसीपी के विधायक कमलेश सिंह के बेटे सूर्य सोनल सिंह और उनकी बेटी अंकिता सिंह के खिलाफ आरोप गठित कर दिया है।

कमलेश सिंह के बेटे और बेटी के ख़िलाफ ईडी कोर्ट ने पीएमएलए की धारा तीन के तहत आरोप गठित किया है। कमलेश सिंह के दामाद नरेंद्र मोहन सिंह के ख़िलाफ आरोप गठन की प्रक्रिया 29 जून को होगी।

उल्लेखनीय है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मंत्री कमलेश सिंह और उनकी पत्नी मधु सिंह के खिलाफ चार्ज फ्रेम किया जा चुका है। उनके बेटे और बेटी के ख़िलाफ भी पांच करोड़ 83 लाख 64हजार 197 रुपये मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। ईडी ने यह आरोप लगाया है कि कमलेश सिंह के मंत्रित्व काल के दौरान उनके बेटे सूर्य सोनल सिंह और उनकी बेटी अंकिता सिंह ने भी मनी लॉन्ड्रिंग की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version